Wednesday, April 15, 2020

अकबर बीरबल | एक अनोखी कहानी


अकबर बीरबल | एक अनोखी कहानी




एक बार मुगल बादशाह अकबर और उनका अति प्रिय मंत्री बीरबल दोनो शतरंज खेलने बैठे. दोनो के बीच यह शर्त लगी कि उन मे से जो भी व्यक्ति शतरंज की बाजी हारेगा, उसे जीतने वाले कि इच्छा के अनुसार जुर्माना चुकाना होगा.




अकबर बीरबल एक अनोखी कहानी
अकबर बीरबल एक अनोखी कहानी





इसी क्रम मे पहले बीरबल बोला जहापनाह यदि आप जीत गए और मै हार गया तो हुकुम फरमाए कि मै आपको क्या जुर्माना चुकाऊगा ? बादशाह ने जवाब दिया बीरबल यदि यह बाजी मै जीता और तुम हारे तो तुम्हे, जुर्माना स्वरूप मुझे सौ स्वर्ण मुद्राए सौपनी होगी. इस पर बीरबल ने हा मे गर्दन हिलाई. अब बारी बीरबल कि थी, वह बोला जहापनाह, यदि इस बाजी मे आप हारे और मै जीता तो आप मुझे जुर्माना के रुप मे शतरंज के 64 खानो मे गेहू के दाने रखकर चुकाएगे.


लेकिन इसमे मेरी एक छोटी सी शर्त यह रहेगी, कि आपको शतरंज के पहले खाने मे गेहू का एक दाना रखना होगा, दूसरे खाने मे पहले के दुगने दो दाने, तीसरे खाने मे दो के दुगने चार दाने, चौथे खाने मे चार के दुगने आठ दाने, पाचवे खाने मे आठ के दुगने सोलह दाने....


ऐसे करते हुए शतरंज के सभी चौसठ खानो मे गेहू के दाने रख कर वे सारे गेहू के दाने जुर्माना स्वरुप मुझे सौप दे. बस यही मेरी शर्त है. बीरबल कि इस छोटी सी माग को सुनकर बादशाह अकबर ने जोरदार ठहाका लगाया, और बोला बीरबल मुझे तुम्हारी यह शर्त मंजूर है.


इसके बाद शतरंज का खेल शुरु हुआ. अब संयोग देखिए कि शतरंज कि उस बाजी मे बीरबल जीत गया और बादशाह अकबर को हार का मुह देखना पडा. अब बारी आई हारने वाले को जीतने वाले का जुर्माना चुकाने की. हारने वाले अकबर बादशाह ने बडे ही अहंकार के साथ अपने खजांची को हुकुम दिया, कि वह बीरबल को शर्त के अनुसार शतरंज के 64 खानो मे गेहू के दाने रख कर कुल दाने चुका दे.


बीरबल कि इस शर्त को पूरी करने के दौरन अकबर बादशाह का खजांची थोडी ही देर मे पसीने-पसीने हो गया. फिर वह अकबर बादशाह के सामने हाथ जोडकर खडा हो गया और बोला जहापनाह हम हुकूमत का सारा खजाना खाली कर ले, तो भी बीरबल कि इस शर्त को पूरी नही कर पाएगे. 

अकबर याने सुल्तान-ए-हिन्द को खजांची कि बात पर विश्वास नही हुआ. लेकिन जब खुद उसने 64 खानो कि जोड लगाई तो उसका मुह खुला का खुला रह गया.


आप भी शायद मेरी बात से इत्तेफाक नही रख रहे है. चलिए मै आपको समझाता हू. बीरबल की शर्त के अनुसार जहा शतरंज के पहले खाने मे गेहू का केवल एक दाना, दूसरे खाने मे दो दाने, तीसरे खाने मे चार दाने ऐसे रखे गये थे. वही शतरंज के सबसे आखिरी अकेले चौसठवे खाने मे गेहू के 9223372036854775808 दाने रखने पड रहे थे और एक से लगा कर चौसठ तक के सभी खानो मे रखे जाने वाले गेहू के कुल दानो कि संख्या हो रही है. 18446744073709551615 जिनका कुल वजन होता है. 1,19,90,00,00,000 मैट्रिक टन जो कि वर्ष 2019 के सम्पूर्ण विश्व के गेहू के उत्पादन से 1645 गुणा अधिक है.


साथियो, वृध्दि दो तरह की होती है. पहली संख्यात्मक वृध्दि और दूसरी होती है गुणात्मक वृध्दि. यदि शतरंज के चौसठ खानो मे क्रमश: 1, 2, 3.........62, 63, 64 कर के प्रत्येक खाने मे उसकी संख्या के अनुसार गेहू के दाने रखे जाते तो 64 खानो मे रखे गेहू के कुल दानो का योग होता मात्र 2080 दाने और यह कहलाती है संख्यात्मक वृध्दि जबकि बीरबल के द्वारा बताई गई गणना कहलाती है गुणात्मक वृध्दि. जहा संख्यात्मक वृध्दि मे 64 खानो का योग मात्र 2080 दाने होते है, वही गुणात्मक वृध्दि मे तो मात्र 11 खानो का योग ही 2047 दाने हो जाता है.





मै आशा करता हू, कि आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा.

Tuesday, April 14, 2020

कोरोना वायरस - Lockdown extension

कोरोना वायरस - Lockdown extension


जिस तरह आप सभी जानते है, कि कोरोना वायरस से पूरे विश्व मे बहुत से लोग प्रभावित हुये है. इससे सभी को काफी नुकसान हुआ है. हर तरह से लोग प्रभावित हुए है. जैसे कि आर्थिक अवस्था आदि....

इस बीच भारत के श्रीमान प्रधानमंत्री जी ने लाक डाउन पूरे देश मे लगा दिये थे जो कि 14 दिन का था. अभी भी भारत मे कुछ मरीज कोरोना वायरस के मिल रहे है जिसे देख कर उसे कुछ दिनो के लिए और बढा दिया गया है.




कोरोना वायरस - Lockdown extension
कोरोना वायरस - Lockdown extension



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता मे हुई उच्च- स्तरीय बैठक मे:-




प्रदेश सरकार ने यह तय किया---



1- सभी जिलो मे 30 अप्रैल 2020 तक लाकडाउन रहेगा. जिलो के दो वर्ग होगे. ए वर्ग मे वे जिले होगे जहा 14 अप्रैल 2020 तक एक भी कोरोना पाजिटिव केस नही मिला है. वर्ग बी मे वह जिले होगे जहा पाजिटिव केस मिल चुके है, या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशका है.

ए वर्ग वाले जिलो मे कुछ रियायते दी जाएगी.
बी वर्ग वाले जिलो मे प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा.

2- जिलो मे चिह्रित किए गय हाटपाट वाले क्षेत्रो मे किसी भी तरह का मूवमेट पूरी तरह से प्रतिबधित होगा. यहा प्रशासन राशन और अन्य जरुरी सामान की व्यवस्था करेगा.

3- 30 अप्रैल 2020 तक प्रदेश मे कही भी पाच से अधिक लोगो के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा और धारा 144 लागू रहेगी.

4- 31 मई 2020 तक पूरे प्रदेश मे सार्वजनिक स्थानो पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेसिग की नीति भी इसी तारीक तक लागू रहेगी.

5- वर्ग बी के जिलो की सीमाए सील रहेगी, और सामान का परिवहन भी जिलो की सीमा के अंदर नही होगा. वर्ग ए के जिलो मे जिलाधिकारी कि अनुमति से परिवहन मे रियायत दी जा सकती है. वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलो के बीच कोई आवागमन नही होगा. वर्तमान मे लागू पास मान्य होगे. स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा.

6- हाटपाट वाले इलाको को छोडकर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औघोगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेगे.

7- स्टाप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलो मे नियमो के अधीन अनुमति.
यह भी हुआ तय ये रहेगे बंद.

8- होटल, धर्मशाला, होम, स्टे, मॉल, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेट, बार, धार्मिक सस्थान आदि बंद रहेगे. जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हाटाया नही जाएगा.

9- हाटपाट को छोडकर इनको रहेगी अनुमति- खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमति रहेगी. राज्य कि सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलो से श्रमिक नही लाए जा सकेगे.

10- 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेगे.

11- अस्पतालो आदि को छोडकर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडिशनर के उपयोग पर भी रोक.

12- रियायत वर्ग ए वालो जिलो के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनो से यात्रा हो सकेगी. वर्ग ए और वर्ग बी वालो जिलो के बीच वाहन नही चलेगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी.

13- वर्ग ए वालो जिलो सहित अगर कही कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते है, तो प्रतिबंद अधिक सख्त किए जाएगे.

14- क्वारंटीन होने वालो को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नही होगी.

15- सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाए प्रदेश मे खुली रहेगी और सोशल डिस्टेस नीति का पालन होगा.

16- सोशल डिस्टेस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलो मे अनुमति होगी.








उत्तर प्रदेश के 75 मे से 47 जिले कोरोना मुक्त है...




सुरक्षित जिले ए वर्ग---

अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरेय्या, अयोध्या, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, भदोही, बिजनौर, बदायु, चंदौली, चित्रकुट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, गोडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झासी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाबी, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, मैंनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सभल, संत कबीर नगर, श्रावस्ती , सिध्दार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, और उन्नाव.



संक्रमित जिले बी वर्ग---

अलीगढ, आगरा, आजमगढ, बागपत, बांदा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, गौतम बुध्द नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हरदोई, हापुड, हाथरस, जौनपुर, कानपुर, लखीमपुर खिरी, लखनऊ, महारज गंज, मेरठ, मुरादाबाद, पीलिभीत, प्रतापगढ, सहारनपुर, शाहजहापुर, शामली और वाराणसी.








मै आशा करता हू, कि आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा. अपने दोस्तो मे इसे जरुर शेयर करे.धन्यवाद...!!!