Saturday, October 26, 2019

दीपावली


                दीपावली



दीपावली, Diwali
दीपावली


हिंदू धर्म में यो तो रोजाना कोई ना कोई पर्व होता है, लेकिन इन पर्वों में मुख्य त्योहार होली दशहरा और दिवाली ही है.

हमारे जीवन में प्रकाश फैलाने वाला दीपावली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है इसे ज्योति पर्व या प्रकाश उत्सव भी कहा जाता है.

इस दिन अमावस्या की अंधेरी रात दीपको व मोमबत्तीयों के प्रकाश से जगमगा उठती है. वर्षा ऋतु की समाप्ति के साथ-साथ खेतों में खड़ी धान की फसल भी तैयार हो जाती है.

दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को आता है. इस पर्व की विशेषता यह है कि जिस हफ्ता में यह त्यौहार आता है उसमें पांच त्यौहार होते हैं, इसी वजह से सप्ताह भर लोगों में उत्साह व उल्लास बना रहता है.
दीपावली से पहले धनतेरस पर्व आता है. मान्यता है कि इस दिन कोई न कोई नया बर्तन अवश्य खरीदना चाहिए. इस दिन नया बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इसके बाद आती है, छोटी दीपावली फिर आती है दीपावली इसके अगले दिन गोवर्धन पूजा तथा अंत में आता है भैया दूज का त्यौहार.


दीपावली
दीपावली


अन्य त्यौहारो की तरह दिवाली के साथ भी कई धार्मिक तथा ऐतिहासिक घटनाएं जुड़ी हुई है.
समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों में से एक लक्ष्मी भी इसी दिन प्रकट हुई थी. इसके अलावा जैन मत के अनुसार तीर्थंकर महावीर का महानिर्वाण भी इसी दिन हुआ था.

भारतीय संस्कृत के आदर्श पुरुष श्री राम लंका नरेश रावण पर विजय प्राप्त कर सीता लक्ष्मण सहित अयोध्या लौटे थे. इनके अयोध्या आगमन पर अयोध्यावासियों ने भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए घरों को सजाया व रात्रि में दीपमालिका की.

ऐतिहासिक दृष्टि से इस दिन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं में सिखों के छठे गुरु हरगोविंद सिंह मुगल शासक औरंगजेब की कारागार से मुक्त हुए थे.

राजा विक्रमादित्य इसी दिन सिंहासन पर बैठे थे. सर्वोदयी नेता आचार्य विनोबा भावे दिवाली के दिन ही स्वर्ग सिधारे थे. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद तथा प्रसिद्ध वेदांती स्वामी रामतीर्थ जैसे महापुरुषों ने इसी दिन मोक्ष प्राप्त किया था.

यह त्यौहार बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस दिन लोगों द्वारा दीपो व मोमबत्तियां जलाने से हुए प्रकाश से कार्तिक मास की अमावस्या की रात पूर्णिमा की रात में बदल जाती है.
इस त्यौहार के आगमन की प्रतीक्षा हर किसी को होती है. सामान्यजन जहां इस पर्व के आने से माह भर पहले ही घरों की साफ-सफाई, रंग पुताई में जुट जाते हैं. वही व्यापारी तथा दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानें सजाने लगते हैं.

इसी त्यौहार से व्यापारी लोग अपने बही-खाते शुरू किया करते हैं. इस दिन बाजार में मेले जैसा माहौल होता है. बाजार तोरण द्वारा तथा रंग बिरंगी पताकाओ से सजाए जाते हैं. मिठाई तथा पटाखों की दुकानें खुब सजी होती हैं.

यह दिन खील बताशो तथा मिठाइयों की खूब बिक्री होती है, बच्चे अपनी इच्छा अनुसार बम फुलझड़ियां तथा अन्य आतिशबाजी खरीदते हैं. इस दिन रात्रि के समय लक्ष्मी पूजन होता है, माना जाता है कि इस दिन रात को लक्ष्मी का आगमन होता है. लोग अपने इष्ट मित्रों के यहां मिठाई का आदान प्रदान करके दीपावली की शुभकामनाएं लेते देते हैं. वैज्ञानिक दृष्टि से भी इस त्यौहार का अपना एक अलग महत्व है. इस दिन छोड़ी जाने वाली आतिशबाजी व घरों में की जाने वाली सफाई से वातावरण में व्याप्त कीटाणु समाप्त हो जाते हैं. मकान और दुकानों की सफाई करने से जहां वातावरण शुद्ध हो जाता है वही वह स्वास्थ्य वर्धक भी हो जाता है.



कुछ लोग इस दिन जुआ खेलते हैं वह शराब पीते हैं जो की मंगल कामना के इस पर्व पर एक तरह का कलंक है. इसके अलावा आतिशबाजी छोड़ने के दौरान हुए हादसों के कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं जिससे धन की हानि होती है इन बुराइयों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.


Wednesday, October 16, 2019

करवा चौथ


                                                                         करवा चौथ


करवा चौथ
करवा चौथ




करवा चौथ व्रत-कथा:-

यह व्रत प्राचीन है. इसका प्रचलन महाभारत से भी पूर्व का है. यह व्रत सौभाग्यवती महिलाओ के लिए उत्तम माना गया है. सामान्य मान्यता के अनुसार सुहागिने इस व्रत को अपने पति कि लम्बी उम्र के लिए रखती है. कहा जाता है इसे पाण्डवो की पत्नी द्रोपदी ने भी किया था.

यह व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष को चन्द्रोदय चतुर्थी मे किया जाता है.

व्रत की विधि:-

कार्तिक मास के कृष्ण की चतुर्थी को करवा चौथ कहते है. सुहागवती रित्रयो के लिए यह बहुत ही उत्तम व्रत है. रित्रया इस व्रत को पति के लम्बे उम्र के लिए करती है. इस दिन सुहागिन स्त्रिया चावल पीसकर दीवार पर करवा चौथ बनाती है, जिसे वर कहते है.

इस करवा चौथ मे पति के अनेक रूप बनाये जाते है तथा सुहाग की वस्तुएं जैसे चूडी बिंदी बिछुआ मेहदी और महावर आदि के साथ दूध देने वाली गाय करुआ बेचने वाली कुम्हारी महावर लगाने वाली नाइन चूडी पहनाने वाली मनिहारिन सात भाई और उनकी इकलौती बहन सूर्य चंद्र्मा गौरा और पार्वती आदि देवी देवतओ के भी चित्र बनाये जाते है.

सुगागिन स्त्रियो को इस दिन निर्जल व्रत रखना चाहिए. रात्रि को जब चंद्रमा निकल, आये तब उसे अर्घ्र देकर भोजन करना चाहिए. पीली मिट्टी की गौरा बनाकर उसकी पूजा करनी चाहिए.

नोट:-


यदि दीवार पर करवा चौथ बनाने मे कोई असुविधा हो तो करवा चौथ का चित्र बाजार से लाकर दीवार पर चिपकाया जा सकता है.

व्रत कथा:-

एक साहूकार था. जिसके सात बेटे एक बेटी थी. सातो भाई व बहन एक साथ बैठकर भोजन करते थे. एक दिन कार्तिक की चौथ का व्रत आया, तो भाई बोला कि बहन... आओ भोजन करे. बहन बोली कि आज करवा चौथ का व्रत है, चांद उगने पर ही खाऊगी. तब भाईयो ने सोचा कि चांद उगने तक बहन भूखी रहेगी तो एक भाई ने दीया जलाया, दूसरे भाई ने छलनी लेकर उसे ढंका और नकली चांद दिखाकर बहन से कहने लगे कि चल चांद उग आया है अघ्र्य दे ले.


बहन अपनी भाभियो से कहने लगी कि चलो अर्ध्य दे तो भाभिया बोली तुम्हारा चांद उगा होगा हमारा चांद तो रात को उगेगा.बहन ने जब अकेले ही अर्घ्य दे दिया और खाने लगी तो पहले ही ग्रास मे बाल आ गया. दूसरे ग्रास मे कंकड आया और तीसरा ग्रास मुंह की ओर किया तो उसकी ससुराल से संदेशा आया कि उसका पति बहुत बीमार है, जल्दी भेजो मां ने तब लड्की को विदा किया और कहा कि रास्ते मे जो भी मिले उसके पांव लगना और जो कोई सुहाग का आशीष दे तो उसके पल्ले मे गाठ लगाकर उसे कुछ रुपये देना. बहन जब भाइयो से विदा हुई तो रास्ते मे जो भी मिला उसने यही आशीष दी कि तुम सात भाइयो की बहन तुम्हारे भाई सुखी रहे और तुम उनका सुख देखो. 


सुहाग का आशीष किसी ने भी नही दिया जब वह ससुराल पहुची तो दरवाजे पर उसकी छोटी ननद खडी थी.वह उसके भी पांव लगी तो उसने कहा कि सुहागिन रहो, सपूती हो तो उसने यह सुनकर पल्ले मे गांठ बांधी और ननद को सोने का सिक्का दिया. तब भीतर गई तो सास ने कहा कि पति धरती पर पडा है, तो वह उसके पास जाकर उसकी सेवा करने के लिए बैठ गई.

बाद मे सास ने दासी के हाथ बची खुची रोटी भेज दी. इस प्रकार से समय बीतते-बीतते मार्गशीर्ष की चौथ आई तो चौथ माता बोली करवा ले, करवा ले, भाइयो की प्यारी करवा ले. लेकिन जब उसे चौथ माता नही दिखलाई दी, तो वह बोली हे माता ! आपने मुझे उजाडा तो आप ही मेरा उध्दार करोगी. आपको मेरा सुहाग देना पडेगा. तब उस चौथ माता ने बताया कि पौष कि चौथ आयेगी वह मेरे से बडी है, उसे ही सब कहना. वही तुम्हारा सुहाग वापस देगी.


पौष की चौथ आकर चली गई, माघ की चली गई, फाल्गुन की चली गई, चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ और श्रावण, भादो की सबी चौथ आयी यही कहकर चली गई कि आगे वाली को कहना.असौज कि चौथ आई तो उसने बताया कि तुम पर कार्तिक कि चौथ नाराज है, उसी ने तुम्हारा सुहाग लिया है. वही वापस कर सकती है. वही आयेगी तो पांव पकडकर विनती करना. यह बताकर वह भी चली गई.


जब कार्तिक की चौथ आई तो वह गुस्से मे बोली- भाइयो की प्यारी करवा ले, दिन मे चांद उगानी करवा ले.व्रत खंडन करने वाली करवा ले, भूखी करवा ले, तो यह सुनकर वह चौथ माता को देखकर उसके पांव पकडकर गिडगिडाने लगी. हे चौथ माता मेरा सुहाग तुम्हारे हाथो मे है आप ही मुझे सुहागिन करे. तो माता बोली- पापिन, हत्यारिन मेरे पांव पकड्कर क्यो बैठ गई? 


तब वह बोली कि  जो मुझसे भूल हुई उसे क्षमा कर दो, अब भूल नही करूगी, तो चौथ माता ने प्रसन्न होकर आंखो से काजल, नाखूनो मे से मेहदी और टिके मे से रोली लेकर छोटी उगली से उसके आदमी पर छीटा दिया तो वह उठकर बैठ गया और बोला कि आज मै बहुत सोया.


वह बोली क्या सोये, मुझे तो बारह महीने हो गये, अब जाकर चौथ माता ने मेरा सुहाग लौटाया. तब उसने कहा कि जल्दी से माता का पूजन करो.


जब चौथ की कहानी सुनी, करवा का पूजन किया तो प्रसाद खाकर दोनो पति पत्नी चौपड खेलने बैठ गये. नीचे से दासी आई, उसने उन दोनो को चौपड पांसे से खेलते देखा तो उसने सासु जी को जाकर बताया. तब से सारे गाव मे यह बात प्रसिध्द हो गई कि सब स्त्रिया चौथ का व्रत करे तो सुहाग अटल रहेगा.




जिस तरह से साहूकार की बेटी का सुहाग दिया उसी तरह से चौथ माता सब को सुहागिन रखे. यही करवा चौथ के उपवास की सनातन महिमा है.