Sunday, March 15, 2020

कोरोना वायरस


कोरोना वायरस | CORONA VIRUS


चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ कोरोना वायरस अब तक लगभग सभी (123) देशो मे पहुच चुका है. इस बिमारी से मरने वालो कि संख्या लगभग 5000 पार कर चुकी है. WHO ने इस बिमारी को महामारी बिमारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जागरुक करने पर दुनिया भर के सरकारो ने ध्यान देना शुरू कर दिया है. जैसे कि News paper, Social media, Mobile phone आदि के जारिये...!!!



corona virus
Corona Virus



कोरोना वायरस से हर तरह हाहाकार मचा हुआ है. छोटे से लेकर बडे तक और बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी परेशान है. हर तरह सिर्फ कोरोना वायरस, कोरोना वायरस...

स्कूल और कालेज को सरकार ने कुछ दिनो तक बंद करने का आदेश भी दे चुकी है.

भारत मे भी कोरोना वायरस के संक्रामण कई लोग पये गये है, जिनका इलाज चल रहा है. कुछ भारतीय है और कुछ विदेशी. कोरोना ने भारत के कई राज्यो को अपनी चपेट मे लिया है.

युपी मे 13, कर्नाट्क मे 7, दिल्ली मे 8, महाराष्ट मे 30, केरल मे 21 लोगो को कोरोनावायरस अपने चपेट मे लिया है और लोगो का इलाज चल रहा है.

कोरोना वायरस से लोगो कि अब तक मौत...?



दुनिया भर मे अब तक 5000 से ज्यादा लोगो कि मौत हो चुकी है.
ईरान मे 600
दक्षिण कोरिया मे 70
इटली मे 1400
चीन मे 3200
कोरोना वायरस से संक्रामित लोगो कि संख्या 150,000 के पार है.
कोरोना वायरस को काबू मे करना अब तक कि सबसे बडी चुनौती है.

एक एडवाइडरी भी जारी कि गई है WHO की तरफ से...

कोरोना वायरस कई देशो मे पहुच चुका है

कोरोना वायरस अब तक का सबसे घातक बिमारी है जो कि कई देशो मे पहुच चुका है जैसे कि. सिगापुर, भारत, श्रीलंका, मलेशिया, इटली, जापान, अमेरिका, फ्रास, अरब अमीरत, जर्मनी, थाईलैड, आदि..



corona virus
Corona Virus



कोरोना वायरस क्या है ?

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसका संक्रामण से जुकाम से लेकर सास लेने मे तकलीफ जैसी समस्या हो चुकी है. इस कोरोना वायरस को पहले कभी नही देखा गया था. यह कोरोना वायरस दिसम्बर के महिने मे चीन के शहर वुहान मे शुरू हुआ था.

कोरोना वायरस 900 गुना छोटा...!


आप नही जानते होगे कोरोना वायरस मनुष्य के बाल की तुलना मे 900 गुना छोटा है लेकिन बहुत प्रभावी वायरस है.

कोरोना वायरस के लक्षण...

फ्लू से मिलते जुलते इसके लक्षण है. जैसे कि बुखार, नाक बहना, कफ और खासी, गले मे दर्द, सिरदर्द, कई दिनो तक रहने वाला बुखार जैसी समस्या होती है. यह वायरस एक से दुसरे व्यक्ति तक फैलती है. इसलिये थोडी सी सावधानी बरतनी चाहिये.

कोरोना वायरस का मन मे किसी प्रकार का डर पैदा ना करे.

बस सावधान रहिये.

कोरोना वायरस कैसे फैलता है...?

इसानो के जानवरो के सम्पर्क मे आने से
खासने, छीकने, और हाथ मिलने से...

कोरोना वायरस से बचाव

हम सब को मिलकर इस बिमारी से बचाव करना चाहिये.

हाथो को साबुन से धोना चाहिये. खासते और छिकते समय नाक और मुह पर रुमाल रखे.मास का सेवन न करे. भीड भाड वाले स्थानो मे जाने से बचे.

कपडो पर यह वायरस 9 घटो तक रहता है, कपडो को अच्छे से साबुन से धोए.
गर्म नमक के पाने से गरारे करे. यह वायरस को फेफडो तक पहुचने से रोकता है.
यह वायरस 26 से 27 डिग्री तापमान पर आने से मर जाते है इसलिये गर्म पानी पिए.

ठडा प्रदार्थ खाने से परहेज करे.

थोडी से समझदारी से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है और खुद भी इसके इफेक्शन से बचाव किया जा सकता है.


अगर मेरा यह पोस्ट आप को पसंद आया तो Please Subscriber and allow bell icone.

No comments:

Post a Comment

Please do not sent any spam comment in the box.