Saturday, March 28, 2020

कोरोना वायरस स्टेज 1, 2, और 3


कोरोना वायरस स्टेज 1, 2, और 3


चीन के विहार शहर से फैला कोरोना वायरस अब तक 193 देशो मे फैल चुका है. और यह काफी नुकसान कर चुका है. अब तक कि यह बहुत बडी महामारी बिमारी है.

आइऐ जानते है, कि यह कैसे स्टेज होकर फैलता है...!!!

कोरोना वायरस स्टेज 1, 2, और 3
कोरोना वायरस स्टेज 1, 2, और 3



ये स्टेज क्या होती है???


पहली स्टेज..

विदेश से अजय आया. एयरपोर्ट पर उसको बुखार नही था. उसको घर जाने दिया गया. पर उससे एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया गया, कि वह 14 दिन तक अपने घर मे कैद रहेगा. और बुखार आदि आने पर इस नम्बर पर कॉल करेगा?

घर जाकर अजय ने शपथ पत्र की शर्तो का पालन किया.

वह घर मे कैद रहा. यहा तक कि उसने घर के सदस्यो से भी दूरी बनाए रखी.

अजय कि मा ने कहा कि अरे तुझे कुछ नही हुआ. अलग थलग मत रह. इतने दिन बाद घर का खाना मिलेगा तुझे, आजा किचिन मे गरमा गरम खाना परोस दू...

अजय ने मना कर दिया.

अगली सुबह मा ने फिर वही बात कही. इस बार अजय को अपनी बात पर अडिग रहा. मा कि आख मे आसू झलक आये. मा बुरा मान गयी.

अजय ने सबसे अलग थलग ही रहता रहा ?

6-7 वे दिन अजय को बुखार सदी खासी जैसे लक्षण आने लगे. अजय ने हेल्पलाइन पर फोन लगाया. कोरोना टेस्ट किया गया. वह पाजिटिव निकला.
अजय के घर वालो का भी टेस्ट किया गया. वह सभी नेगेटिव निकले. पडोस कि 1 किमी कि परिधि मे सबसे पूछताछ कि गई. ऐसे सब लोगो का टेस्ट भी किया गया. सबने कहा, कि अजय को किसी ने घर से बाहर निकलते नही देखा.

चूकि उसने अपने आप को अच्छे से आइसोलेट किया था. इसीलिए उसने किसी और को कोरोना नही फैलाया.

अजय जवान था. कोरोना के लक्षण बहुत मामूली थे. बस बुखार सर्दी, खासी, बदन दर्द आदि हुआ. 7 दिन के उपचार के बाद अजय बिल्कुल ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पाकर घर आ गया.

जो मा कल बुरा मान गई थी, वो आज शुक्र मना रही है, कि घर भर को कोरोना नही हुआ.
यह पहली स्टेज जहा सिर्फ विदेश से आये आदमी मे कोरोना है. उसने किसी दूसरे को नही होने दिया.

दूसरा स्टेज...

राजू मे कोरोना पाजिटिव निकला. उससे उसकी पिछले दिनो की सारी जानकारी पूछी गई. उस जानकारी से पता चला कि वह विदेश नही गया था. पर वह ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क मे आया है,जो हाल ही मे विदेश होकर आया है. वह परसो गहने खरीदने के लिए एक ज्वेलर्स पर गया था. वहा के सेठजी हाल ही मे विदेश घूमकर लौटे थे.

सेठजी विदेश से घूमकर आये थे. उनको एयरपोर्ट पर बुखार नही था. इसी कारण उनको घर जाने दिया गया. पर उनसे शपथ पत्र भरवा लिया गया, कि वह अगले 14 दिन एकदम अकेले रहेगे, और घर से बाहर नही निकलेगे. घर वालो से भी दूर रहेगे.

विदेश से आये इस गवार सेठ ने एयरपोर्ट पर भरे गए उस शपथ पत्र की धज्जिया उडाई.
घर मे वह सबसे मिला.

शाम को अपनी पसदीदा सब्जी खाई. और अगले दिन अपनी ज्वेलेरी दुकान पर जा बैठा. पागल हो क्या ? सीजन का टाइम है, लाखो कि बिक्री है ज्वेलर सब अपनी दुकान बंद थोडे न करेगे.

6वे दिन सेठ जी को बुखार आया. उसके घर वालो को भी बुखार आया. घर वालो मे बूढी मा भी थी.
सबकी जाच हुई. जाच मे सब पाजिटिव निकले.

यानि विदेश से आया आदमी खुद पाजिटिव फिर उसने घर वालो को भी पाजिटिव कर दिया.
इसके अलावा वह दुकान मे 450 लोगो के सम्पर्क मे आया. जैसे नौकर चाकर, ग्राहक आदि...
उनमे से एक ग्राहक राजू भी था.

सब 450 लोगो का चेकअप हो रहा है. अगर उनमे किसी मे पाजिटिव आया तो भी यह सेकड स्टेज है.

डर यह है, कि इन 450 मे से हर आदमी न जाने कहा-कहा गया होगा ?

कुल मिलाकर स्टेज 2 यानी कि जिस आदमी मे कोरोना पाजिटिव है वह विदेश नही गया था. पर वह एक ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क मे आया है, जो हाल ही मे विदेश होकर आया है.

स्टेज तीसरा...

राम को सर्दी, खासी, बुखार की वजह से अस्पाताल मे भर्ती किया गया. वहा उसका कोरोना पाजिटिव आया. पर राम न तो कभी विदेश गया था, न ही वह किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क मे आया है जो हाल ही मे विदेश होकर आया है.

यानि हमे अब वा स्रोत नही पता कि राम को कोरोना आखिर लगा कहा से ???

स्टेज 1 मे आदमी खुद विदेश से आया था.

स्टेज 2 मे पता था कि स्रोत सेठजी है. हमने सेठजी और उनके सम्पर्क मे आये हर आदमी का टेस्ट किया और उनको 14 दिन के लिए अलग थलग कर दिया.

स्टेज 3 मे आपको स्रोत ही नही पता.

स्रो नही पता तो हम स्रोत को पकड नही सकते. उसको अलग थलग नही कर सकते. वह स्रोत न जाने कहा होगा और अनजाने मे ही कितने सारे लोगो को इंफेक्ट कर देगा.

स्टेज 3 बनेगी कैसे ?

सेठजी जिन 450 लोगो के सम्पर्क मे आये. जैसे ही सेठजी के पाजिटिव होने कि खबर फैली, तो उनके सभी ग्राहक नौकर नौकरानी, घर के पडोसी, दुकान के पडोसी, दूध वाला, चायवाला.....सब अस्पताल को दौडे.

सब लोग कुल मिलाकर 440 थे.

10 लोग अभी भी नही मिले.

पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनको ढूढ रही है.

उन 10 मे से अगर कोई किसी मदिर...आदि मे घुस गया तब तो यह वायरस खुब फैलेगा. यही स्टेज 3 है जहा आपको स्रोत नही पता.

स्टेज 3 का उपाय...

14 दिन का लाकडाउन
जनता कफ्यू लगा दो.

शहर को 14 दिन एकदम तालाबंदी कर दो. किसी को बाहर न निकलने दो.
इस तालाबंदी से क्या होगा ???

हर आदमी घर मे बंद है.
जो आदमी किसी संक्रामित व्यक्ति के सम्पर्क मे नही आया है, तो वह सुरक्षित है.

जो अज्ञात स्रोत है, वह भी अपने घर मे बंद है. जब वह बीमार पडेगा, तो वह अस्पताल मे पहुचेगा और हमे पता चल जाएगा, कि अज्ञात स्रोत यही है.

अगर लाकडाउन न होता तो वह स्रोत पकड मे नही आता. और वह ऐसे हजारो लोगो मे कोरोना फैला देता. फिर यह हजार अज्ञात लोग लाखो मे इसको फैला देते. इसीलिए लाकडाउन से पूरा शहर बच गया. और अज्ञात स्रोत पकड मे आ गया.

क्या करे स्टेज 2, स्टेज 3 मे न बदले !!!

Early Lockdown यानी स्टेज 3 आने से पहले ही तालाबंदी कर दो.

उदाहरण के लिए....!!!

कोरोना वायरस स्टेज 1, 2, और 3
कोरोना वायरस स्टेज 1, 2, और 3


सेठजी एयरपोर्ट से निकले उन्होने शपथ पत्र कि धज्जिया उडाई. घर भर को कोरोना दे दिया.
सुबह उठकर दुकान खोलने गए. और कहा अपनी दुकान बंद कैसे कर ले.
पर चूकि तालाबंदी है.

तो पुलिस वाले सेठजी कि तरफ डडा लेकर दौडे.

डडा देख सेठजी शटर लटकाकर भागे.

अब चूकि मार्केट बंद है.

तो 450 ग्राहक भी नही आये.
सभी बच गए.
राजू भी बच गया.
बस सेठजी के परिवार को कोरोना हुआ. 6वे दिन तक कोरोना के लक्षण आ जाते है. विदेश से लौटे लोगो मे लक्षण आ जाते तो उनको अस्पताल पहुचा दिया जायेगा. और नही आये तो इसका मतलब वो कोरोना नेगेटिव है.

जनहित मे जारी...

यह पोस्ट एक उदाहरण ले कर समझाया गया है, कि कोरोना कैसे फैलता है.

अगर आप को मेरा यह पोस्ट पसंद आये तो Bell icon को प्रेश करे तथा Email subscribe जरूर करे.

No comments:

Post a Comment

Please do not sent any spam comment in the box.