Tuesday, June 4, 2019

फेसबुक


                         फेसबुक


फेसबुक,facebook login,facebook account
फेसबुक

यौन उत्पीडन पर सीधे कोर्ट जा सकेंगे फेसबुक के कर्मी

गूगल की तरफ से अपने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन से जुडे नियमों मे बदलाव करने के दो दिन बाद दुनिया की सबसे बडी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने उसे फालो किया है.



फेसबुक ने बदले कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन के नियम




फेसबुक ने कहा कि यौन उत्पीडन के मामलो मे अब उसके कर्मियो के लिए मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझाने की अनिवार्यता नही होगी. बल्कि वे न्याय पाने के लिए सीधे अदालत मे शिकायत कर सकते है. फेसबुक के कारपोरेट मीडिया रिलेशंस डायरेक्टर एंथनी हैरियत ने बताया कि हम नई कार्यस्थल संबंधी नीति प्रकाशित कर रहे है. हम मध्यस्थता से जुडे समझौतों मे संशोधन कर रहे है, ताकि यौन उत्पीडन के मामलो मे पध्यस्थता कर्मियो के लिए अनिवार्य शर्त न होकर महज एक विकल्प रह जाए. हम ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते है.

No comments:

Post a Comment

Please do not sent any spam comment in the box.